प्रयागराज महाकुंभ के बाद उत्तराखंड अर्धकुंभ पर चर्चा तेज, दिव्य और भव्य बनाने पर दिया जा रहा जोर – ARDH KUMBH MELA IN HARIDWAR

हरिद्वार: प्रयागराज में कुंभ का समापन होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. प्रयागराज की तर्ज पर ही हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ को कुंभ कहे जाने और दिव्य और भव्य कुंभ की मांग उठने लगी है. साधु संतों ने भी अपनी ओर से सरकार को हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए तैयारियां शुरू करने के लिए कह दिया है. जिसके लेकर युवा भारत साधु समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता कर 2027 महाकुंभ को लेकर बैठक की. जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई.

हरिद्वार युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम महंत ने बताया कि युवा भारत साधु समाज की बैठक सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ आहूत की गई. जिसमें सर्वप्रथम सभी युवा संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज में महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आभार व्यक्त किया. हरिद्वार में होने वाले आगामी कुंभ को लेकर हरिद्वार के आध्यात्मिक,सांस्कृतिक के मूलभूत विकास पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें मां गंगा की स्वच्छता निर्मलता को किस प्रकार हम और बेहतर कर सके. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सुगम व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

इसी के साथ शिवम महंत ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में साधु संत के अलावा श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाना चाहते हैं. पिछली बार कोरोना को लेकर हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की रौनक कम रही थी. इस कारण हरिद्वार में होने वाले 2027 को लेकर हर कोई उत्साहित है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ की तरह हरिद्वार कुंभ को भी भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश की जा रही है. देश-विदेश के लोगों को हरिद्वार की धरती से अलग संदेश जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *