प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पहली बार ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ प्रदान किए। इस मौके पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर्स को सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने रणवीर अलहबादिया को डिसरप्टर ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित किया। उनसे बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी रूटीन और नींद के बारे में भी बात की और कहा कि उनका सोने का अनुशासन तो नहीं बन पाया है लेकिन यह बहुत ही जरूरी चीज है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत कम सोता हूं और कई सालों से मुझे ये बीमारी आ गई है।
पीएम मोदी ने रणवीर से कहा, आज भी कुछ फिटनेस का मंत्र देंगे लोगों को? इसपर रणवीर ने कहा, योगी और मेडिटेशन करना चाहिए। पीएम मोदी ने टोकते हुए हल्के मिजाज से कहा, फिर तो लोग कहेंगे कि मोदी वाली बात कर रहे हो। भाजपा वाले हो गए हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने आपको पूरी तरह से फॉलो तो किया नहीं है। इसके लिए खुद को 50 साल छोटा करना पड़ेगा। तब जाकर आपके साथ वेवलेंथ बैठेगा। क्या नींद के संबंध में आप कोई कार्यक्रम करते हैं?
पीएम मोदी ने आगे कहा, सचमुच में नींद की बहुत उपेक्षा होती है। जबकि पूरी दिनचर्या में पहला टाइमटेबल नींद तय करनी चाहिए। मैं बहुत उलटा बता रहा हूं आज। मैं उसका भुक्तभोगी हूं। मैं नींद के मामले में बहुत इनडिसिप्लिन हूं। मैं बहुत कम सोता हूं। सब लोग मुझे डांटते रहते हैं। कई सालों से मुझे ये बीमारी आ गई है। लेकिन नींद के संबंध में हम ज्यादा जाग्रत नहीं हैं। रणवीर ने कहा, योगनिद्रा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- योगनिद्रा अलग है। ये तो वो है कि कभी नींद नहीं आई तो कर लिया, इससे तीन चार घंटे निकल जाते हैं।
पीएम मोदी ने रणवीर के अलावा भी सभी इन्फ्लुएंशर्स से बात की। इस कार्यक्र्म में पंखती पांडे, कीर्तिका गोविंदासामी, गायिका मैथिली ठाकुर, टेक श्रेणी में गौरव चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके तहत 20 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इसमें स्वास्थ्य फिटनेस निर्माता, सूक्ष्म निर्मातात, गेमिंग श्रेणी, शिक्षा, खाद्य, हेरिटेज फैशन, टेक क्रिएटर, न्यूइंडिया चैंपियन, स्वच्छता राजदूत आदि क्रिएटर पुरस्कार शामिल थे।