नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मुख्य भूमिका में हैं। रामायण का हर एक किरदार इतना महत्वपूर्ण है कि उसे कौन निभाएगा इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। कई लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। सनी देओल, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह फिल्म से जुड़े हुए हैं। ऐसी खबरें आईं कि विजय सेतुपति विभीषण का रोल कर सकते हैं लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट है यह किरदार कोई और एक्टर निभाने वाला है।
कौन बनेगा विभीषण
‘रामायण’ में विभीषण का रोल अब हरमन बावेजा कर सकते हैं। हरमन ने हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ से वापसी की थी। उन्होंने जेसीपी हर्षवर्धन श्रॉफ की भूमिका निभाई। वेब सीरीज में उनके काम की सराहना हुई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामायण’ में विभीषण के रोल के लिए फिल्म की टीम हरमन से संपर्क में हैं, जो कि रावण का छोटा भाई था।
हरमन के करियर की फिल्में
डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा ने 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं। इसके बाद उन्होंने ‘विक्ट्री’, ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘ढिशकियाऊं’ और ‘इट्स माई लाइफ’ में काम किया।
फिल्म के बारे में
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ 3 पार्ट में बनेगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इसी महीने से फ्लोर पर जाएगी। रणवीर सिंह और साई पल्लवी के साथ पहले शूटिंग शुरू होगी। यश उन्हें बाद में ज्वॉइन करेंगे। मेकर्स फिल्म की आधिकारिक घोषणा 17 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है।