विंदू दारा सिंह ने हाल ही में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। इस दौरान विंदू ने अजय देवगन के साथ कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। एक किस्सा जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे जब पुलिस उन्हें और अजय को पुलिस स्टेशन लेकर चली गई थी। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि अजय की गाड़ी में कुछ हथियार मिले थे और वो हो हथियार कहां से आए आपको आगे बताते हैं।
बीयर पीने गए थे अजय-विंदू
सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए विंदू ने कहा, ‘होली पार्टी थी और हम कॉलेज में थे। अजय देवगन जीप ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने कहा बांद्रा चलते हैं। तो हम बांद्रा गए और जब हम कार्टर रोड जा रहे थे हमें लगा कि चलो बीयर पीते हैं। हम 4-5 लड़के थे और वाइन शॉप गए। जैसे ही वापस आए वहां पुलिस की वैन खड़ी थी और पुलिस ऑफिसर हमें देखें रहे थे।’
पुलिस को क्यों हुआ शक
पुलिस ने फिर उनसे पूछा कि जीप किसकी है और वे कहां जा रहे हैं। उन्होंने हमारी जीप पर तलवार और हॉकी के इक्विपमेंट्स देखे जिससे उन्हें शक हो गया। इसके बाद उन्होंने हमें अरेस्ट कर लिया। हमारे साथ एक लड़ता था उसने कहा सर ये फाइट मास्टर वीरू देवगन के बेटे हैं और यह दारा सिंह के बेटे। जब 2-3 बार उन्होंने यह बात सुनी तो पुलिस वे फिर हमें रंधावा के बेटे को स्टेशन बुलाने को कहा जो रेस्लर हैं।
कैसे मानी पुलिस
विंदू ने बताया कि उन्होंने फिर रंधावा के बेटे को बुलाया जल्दी और वह आ गए। पुलिस उन्हें देखकर हैरान हो गई और फिर उन्हें यकीन हुआ कि हम सच बोल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अजय, विंदू और बाकी को छोड़ दिया।