उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम देहरादून में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे है। वहीं, इस कार्यक्रम में सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि नगर निगम देहरादून में होली की धूम मची हुई है। इसी बीच राजधानी में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है। जहां सीएम धामी का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी समेत अन्य गणमान्यों पर पुष्पों की बौछार की गई। साथ ही वाद्य यंत्रों के साथ भी अभिनंदन किया जा रहा है।
बता दें कि होली मिलन कार्यक्रम में सीएम धामी समेत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद है। साथ ही नगर आयुक्त, मेयर समेत निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित है।