देहरादून: राजधानी देहरादून में एक बार फिर बदमाशों ने नई वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. इस बार बदमाशों ने दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र पर धावा बोला और तमंचे की नोक 3.50 लाख रुपए लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.
जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना क्षेत्र में वाणी विहार में अरुण पाल का जन सेवा केंद्र है. अरुण पाल मंगलवार 11 मार्च को अपने जन सेवा केंद्र पर ही बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार तीन लोग उनकी दुकान में घुसे. अरुण पाल इससे पहले कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचे निकाला और कनपटी पर लगा दिया.
इसके बाद बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में रखे साढ़े तीन लाख लूटे और फरार हो गए. अरुण पाल ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और अरुण पाल से पूरे मामले की जानकारी ली.
पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बदमाशों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जिले के बॉडर पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है.
-प्रदीप नेगी, रायपुर थाना प्रभारी-
पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे घटना क्रम की जानकारी जुटा रही है.